पहले जल्दी हो जाते थे बंद
नगर परिषद द्वारा शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर संचालित मॉडर्न सुलभ कॉम्पलेक्स पहले रात 8-9 बजे ही बंद हो जाते थे। इससे आमजन, खासकर महिलाओं और यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। इस समस्या को लेकर 9 जनवरी को राजस्थान पत्रिका में एक खबर प्रकाशित हुई थी।
समस्या का तुरंत समाधान
खबर छपने के बाद नगर परिषद ने इस पर तुरंत ध्यान दिया। अब सुलभ कॉम्पलेक्स देर रात तक खुले रहने लगे हैं। गुरुवार को चारमूर्ति चौराहा स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स रात 11 बजे तक खुला नजर आया। यह स्थान रेलवे स्टेशन और बस डिपो के पास है, जहां देर रात यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है।
अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
नगर परिषद के अधिशासी अभियंता भुवनेश मीना ने बताया कि समाचार का संज्ञान लेते हुए संबंधित संवेदक को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कॉम्पलेक्स को निर्धारित समय तक खुला रखने की सख्त पालना सुनिश्चित की गई है।
इस निर्णय से स्थानीय लोग और यात्री अब राहत महसूस कर रहे हैं।