
बंडा। भाजपा के पूर्व विधायक
हरवंश सिंह राठौर के सदर स्थित बंगले पर वन विभाग की टीम ने सोमवार को फिर छापा मारा। इस दौरान टीम ने
वन्यजीवों के अवशेषों से बनी 34 ट्रॉफियां और अन्य सामग्री जब्त की। हालांकि, जांच में
29 ट्रॉफियों के दस्तावेज वैध पाए गए, जिन्हें राठौर परिवार को वापस सौंप दिया गया।