Site icon Channel 009

गुड न्यूज: 400 पदों पर पूर्व सैनिकों की भर्ती रैली, वेतन की जानकारी

सिकर: जयपुर स्थित आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए 25 जनवरी को भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली शिवसिंहपुरा स्थित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के पास छात्रावास में होगी।

कर्नल राजेश भूकर ने बताया कि इस भर्ती रैली में विभिन्न स्थानों के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से गुजरात में भारतीय रेलवे में गेटमैन के 120 पद हैं, जिनमें 26 दिन के काम के बदले 35 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 54 वर्ष निर्धारित की गई है।

इसके अलावा बाड़मेर में सिक्योरिटी गार्ड्स के 60 पद हैं, जिनके लिए 26 दिन, आठ घंटे के काम पर 27,500 रुपए प्रति माह वेतन और रहने की सुविधा दी जाएगी। महाराष्ट्र के नागोठाणे में सिक्योरिटी गार्ड्स के 70 पद हैं, जिनमें 39,181 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा और आवास की सुविधा भी होगी।

मध्यप्रदेश के जामनगर में 90 पदों के लिए भर्ती होगी, जिसमें 12 घंटे की ड्यूटी के बदले 40 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं उदयपुर में सिक्योरिटी गार्ड्स के 60 पदों पर 38 हजार रुपए वेतन मिलेगा, जबकि सुपरवाइजर की 12 घंटे की ड्यूटी पर 45 हजार रुपए वेतन मिलेगा।

रैली सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगी। डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, या लिपिक पदों के लिए ईएसएम आश्रित भी दस्तावेजों के साथ भाग ले सकते हैं।

Exit mobile version