भिलाई के व्यापारी से 14 लाख की ठगी, मुंबई के कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज
admin
मुंबई के कारोबारी शंभू ने भिलाई के कोक व्यापारी ऋषभ सिंह से 30 लाख रुपये से अधिक का कोयला खरीदा और समय-समय पर भुगतान किया, लेकिन इसके बाद लगभग 14 लाख रुपये का भुगतान रोक दिया। इस मामले में ऋषभ सिंह ने खुर्सीपार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ऋषभ सिंह, जो भिलाई के ऋषभ इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर हैं, और शंभूजी, जो महाराष्ट्र के आनंद भवन मेहता चाल, घाटकोपर में स्थित मां काली ट्रेडर्स के मालिक हैं, पिछले दस साल से कोयला व्यापार कर रहे थे। दोनों के बीच कई बार कोक का लेन-देन हुआ।
शंभू ने पहले ऋषभ से 30 लाख रुपये से अधिक का कोयला खरीदा और समय पर भुगतान भी किया, लेकिन बाद में 14 लाख रुपये का भुगतान रोक लिया। ऋषभ ने कई बार शंभू से संपर्क किया, लेकिन वह लगातार टालमटोल करता रहा। तंग आकर ऋषभ ने शंभू को एक लीगल नोटिस भेजा।
इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने शंभू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।