Site icon Channel 009

राजस्थान से लाए 500 के नकली नोट, शॉपिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी

इंदौर (MP News): मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 500 रुपए के नकली नोट चलाने वाले एक निजी कंपनी के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने एक लाख रुपए के नकली नोट राजस्थान के एक युवक से खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी से 46 नकली नोट बरामद किए हैं और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एसीपी आदित्य पटले के नेतृत्व में टीआई तारेश सोनी की टीम ने 26 वर्षीय शुभम पिता मदन रजक को गिरफ्तार किया। शुभम जबलपुर का रहने वाला है और इंदौर की स्कीम 136 में रहता है। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नकली नोटों का एक गिरोह सक्रिय है।

टीम ने देवास नाका स्थित इलवा तोल कांटे के पास घेराबंदी कर शुभम को पकड़ा। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 500 रुपए के 46 नकली नोट बरामद हुए।

राजस्थान से लाए थे नकली नोट
पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और उसने अपने साथी महिपाल उर्फ मोहित, निवासी जोधपुर, राजस्थान, को 50 हजार रुपए देकर 1 लाख रुपए के नकली नोट खरीदे थे। वह इन नोटों को बाजार में चलाने की कोशिश कर रहा था।

अब पुलिस की टीमें जोधपुर में फरार आरोपी महिपाल की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने शुभम को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।

Exit mobile version