Site icon Channel 009

अजमेर में 15 साल बाद नई आवासीय योजना, इसी माह शुरू होंगे आवेदन!

अजमेर शहर में 15 सालों से नई आवासीय योजना का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) की लोहागल और चाचियावास आवासीय योजनाओं को वर्ष 2024 के अंत में मंजूरी दी गई थी। फिलहाल, चाचियावास योजना को रेरा (RERA) से मंजूरी मिल गई है और अब इसी माह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

एडीए आयुक्त नित्या के. ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आवेदन शुल्क, किश्तों और अन्य खर्चों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। लॉटरी और आवंटन के बाद राशि जमा करने की प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पिछली योजनाओं से मिली सीख

एडीए इस बार पूरी सतर्कता बरत रहा है क्योंकि पिछली पृथ्वीराज नगर (18 साल पुरानी) और विजयराजे सिंधिया नगर (7 साल पुरानी) योजनाएं अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं। इसलिए, इस नई योजना में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या नहीं आने दी जाएगी।

रेरा पंजीकरण का लाभ

रेरा में पंजीयन के बाद कॉलोनाइजर या संबंधित विभाग को निर्धारित समय में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क उपलब्ध करानी होगी। इससे आवंटी अपने घर या व्यवसायिक निर्माण कार्य को जल्द शुरू कर सकेगा।

चाचियावास योजना के प्रमुख बिंदु

  • 270 आवासीय व व्यावसायिक भूखंड
  • 61 भूखंड निम्न व मध्यम आय वर्ग के लिए
  • 4 संस्थानिक भूखंड
  • 2 बड़े पार्क
  • 250 भूखंड तोलामाल ट्रांसपोर्ट हब में
  • 70 हेक्टेयर में फैली योजना
  • पेट्रोल पंप, सीएनजी व चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

लोहागल योजना में देरी

लोहागल योजना में अभी कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने के बाद ही इसे रेरा में पंजीकृत किया जाएगा। इस कारण इसकी आवेदन प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है।

लोहागल योजना के प्रमुख बिंदु

  • 450 आवासीय व व्यावसायिक भूखंड
  • 147 भूखंड निम्न व मध्यम आय वर्ग के लिए

अजमेर के नागरिकों के लिए यह एक बेहतर अवसर है, क्योंकि नई योजनाओं में सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।

Exit mobile version