Site icon Channel 009

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें और बसें भरी, ट्रैवल एजेंसियों ने शुरू किए पैकेज

महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने-आने वाली ट्रेनों और रोडवेज बसों में भारी भीड़ है। 14 विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोच के बावजूद लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। टिकट कन्फर्म कराने के लिए सिफारिशों और कोटा का सहारा लिया जा रहा है। कई लोग टिकट कन्फर्म कराने में सफल हो रहे हैं, लेकिन कई को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेनों में भारी भीड़, सीटें फुल
बरेली जंक्शन पर सोमवार और मंगलवार को प्रयागराज एक्सप्रेस में भारी भीड़ देखी गई। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि दिव्यांग कोच में भी सामान्य यात्री बैठे नजर आए। कुछ यात्री ट्रेन के आपातकालीन खिड़कियों से घुसते देखे गए, जबकि कुछ लोग ट्रेन के दरवाजों और छतों पर बैठकर यात्रा कर रहे थे।

26 फरवरी को महाकुंभ का समापन
महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। इस दौरान चार प्रमुख स्नान पर्व हैं। महाकुंभ के चलते अयोध्या और वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में भी दो महीने पहले ही सीटें फुल हो चुकी हैं। नौचंदी एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस और महाकुंभ विशेष ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। कुछ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 150 से भी ज्यादा है।

रोडवेज बसों और निजी ट्रैवल पैकेजों की मांग बढ़ी
ट्रेनों में टिकट न मिलने पर श्रद्धालु रोडवेज बसों का रुख कर रहे हैं। बरेली और रुहेलखंड डिपो की 10-10 बसें रोजाना प्रयागराज जा रही हैं। सामान्य बसों में भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा, निजी ट्रैवल एजेंसियों ने भी प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के लिए यात्रा पैकेज निकाले हैं। जिले की 110 ट्रैवल एजेंसियों की छोटी और लग्जरी बसें पूरी तरह बुक हैं। श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ उठाकर महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version