Site icon Channel 009

सौरभ शर्मा 24 घंटे बाद कोर्ट में पेश, डीजी लोकायुक्त बोले- जल्द होंगी कई गिरफ्तारियां

सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी और पूछताछ
मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने प्रेसवार्ता में बताया कि सौरभ को गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसियों से सौरभ को किसी तरह का जान का खतरा नहीं होगा।

जल्द होंगी कई गिरफ्तारियां
डीजी लोकायुक्त ने बताया कि सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन लोगों से मिला और कहां-कहां रुका। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

रिकॉर्डिंग पर डीजी का बयान
पूछताछ के दौरान रिकॉर्डिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग से जुड़े सवाल पर डीजी लोकायुक्त ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है, और सभी जरूरी जानकारी जल्द सामने आएगी।

Exit mobile version