Site icon Channel 009

38वें राष्ट्रीय खेल: छत्तीसगढ़ की मिशा सिंधु ने फिर जीता स्वर्ण पदक

छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी मिशा सिंधु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने कलरीपायतु खेल के महिला फाइट इवेंट (40-60 किग्रा) में स्वर्ण पदक हासिल किया।

लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक

मिशा सिंधु ने इससे पहले 37वें राष्ट्रीय खेलों (गोवा) में भी स्वर्ण पदक जीता था। इस साल फिर उन्होंने अपनी जीत को दोहराया और छत्तीसगढ़ के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।

कड़ी टक्कर के बाद जीत

प्रशिक्षक कमलेश देवांगन के अनुसार, मिशा ने प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की खिलाड़ियों को हराकर यह स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अब और पदकों की उम्मीद

अभी प्रतियोगिता जारी है और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों से और भी पदकों की उम्मीद की जा रही है। मिशा सिंधु की यह जीत राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाले खेलों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

Exit mobile version