Site icon Channel 009

भास्कर एजुकेशन एवं कैरियर फेयर: 30 से अधिक स्टॉल, 8 हजार छात्र-परिजन उपस्थित

फेयर का आयोजन: जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में भास्कर के एजुकेशन एवं कैरियर फेयर का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया।

प्रतिभागी: प्रदेश के सभी हिस्सों से छात्रों और उनके परिजन इस फेयर में उपस्थित थे।

स्टॉल्स: फेयर में प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की 30 से अधिक स्टॉल्स थे, जहां स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट गाइडेंस मिली।

उपस्थिति: पहले दिन करीब 8 हजार से अधिक छात्र और उनके परिजन फेयर में भाग लिया।

मुख्य बातें:

स्पॉन्सर्स: फेयर का मुख्य प्रायोजक वीएसआई ग्रुप (विद्यासागर इंस्टीट्यूट) था, जिसे नोलेज पार्टनर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सहयोग दिया।

मुफ्त सुविधाएं: फेयर में रजिस्ट्रेशन करने पर छात्रों को नि:शुल्क साइकोमेट्रिक टेस्ट, बैग, कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा मिली।

उपस्थित व्यक्तियों में: विद्यासागर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन, जयपुर एडिटर, बिजनेस हेड, भारतीय सीए संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग कमेटी के वाइस चेयरमैन, और पार्षद शामिल थे।

Exit mobile version