Site icon Channel 009

प्रयागराज में भगदड़ का असर: कई यात्रियों ने यात्रा की रद्द, ट्रेन भी हुई निरस्त

बीना: प्रयागराज में भगदड़ की घटना का असर बीना रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। कई यात्रियों ने अपनी यात्रा निरस्त कर दी और रेलवे ने भी बीना-प्रयागराज एक्सप्रेस को खजुराहो तक सीमित कर दिया। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

कम यात्रियों ने की यात्रा

बुधवार सुबह जैसे ही प्रयागराज में भगदड़ की खबर फैली, कई लोगों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दीसुबह 11 बजे जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में बहुत कम यात्री सफर करते नजर आए। स्टेशन पर बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या भी कम रही।

बीना-सूबेदारगंज ट्रेन हुई रद्द

शाम को जो ट्रेन बीना से सूबेदारगंज (प्रयागराज) के लिए चलाई जानी थी, उसे अचानक निरस्त कर दिया गया। रेलवे ने बताया कि 01818 ट्रेन के ज्यादा देरी से चलने के कारण इसे शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इस वजह से यह बीना से खजुराहो के बीच निरस्त रही, जबकि खजुराहो से सूबेदारगंज के बीच चलाई गई।


डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस भी आंशिक रूप से निरस्त

रेलवे ने पहले ही डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस को खजुराहो तक सीमित करने का फैसला किया था। यह ट्रेन 4 घंटे की देरी से रात 12 बजे बीना पहुंची, लेकिन प्रयागराज तक नहीं चलाई गई।

यात्रियों को हुई परेशानी:
यात्री नारायण कुशवाहा ने बताया कि टिकट लेने के एक घंटे बाद सूचना मिली कि ट्रेन निरस्त कर दी गई, जिससे उन्हें यात्रा कैंसिल करनी पड़ी।

Exit mobile version