राजेंद्र भास्कर ने 2019 में तुर्की में आयोजित आयरनमैन 70.3 चैंपियनशिप में 4 घंटे 29 मिनट में प्रतियोगिता पूरी कर ‘राजस्थान के फास्टेस्ट हाफ आयरनमैन’ का खिताब जीता था। वे 2018 में राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उनका सपना एशियाई खेलों में भी भाग लेने का है।
कौन हैं राजेंद्र भास्कर? राजेंद्र भास्कर ने अपनी शिक्षा सीकर में की और फिर आइआइटी मुंबई से एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री प्राप्त की। आइआइटी के दौरान ही उन्होंने साइकिलिंग शुरू की। 2016 में उन्होंने सोलर साइकिल से देशभर में 7424 किमी की यात्रा की, जिससे उनका नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
राजेंद्र भास्कर ने फ्रांस और स्विट्जरलैंड में साइकिल यात्रा की और विश्वविद्यालयों में सोलर एनर्जी पर व्याख्यान दिए। 2017 में, 35 दिन की यात्रा के दौरान, उन्होंने 15 विश्वविद्यालयों में सोलर एनर्जी के महत्व को बताया।