Site icon Channel 009

राजस्थान में 90 हजार स्कूली बच्चों की सर्जरी होगी, जानें वजह

जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे करीब 90 हजार बच्चों के ऑपरेशन किए जाएंगे। यह सर्जरी शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत की जाएगी, जिसमें बच्चों के कटे होंठ, तालू का जबान से चिपका होना, दिल में छेद, मुड़े हुए पैर और आंखों की समस्याओं जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

कोटा संभाग में 4 हजार से ज्यादा बच्चे चिन्हित

कोटा संभाग में 4,365 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है, जिनमें 2,201 छात्राएं और 2,164 छात्र शामिल हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में हुए स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान इन बच्चों को सर्जरी के योग्य पाया गया था।

कैसे हुआ परीक्षण?

राजस्थान में 75 लाख 26 हजार 312 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके लिए बच्चों को 52 सवालों के जवाब देने थे। इस सर्वे में 90 हजार बच्चों को अलग-अलग शारीरिक समस्याओं के कारण ऑपरेशन की जरूरत पाई गई।

कैसे होंगे ऑपरेशन?

  • ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में ऑपरेशन होंगे।
  • यदि किसी जिले में सर्जरी की सुविधा नहीं होगी, तो मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया जाएगा।
  • विद्यार्थियों का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम या आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा, जिससे उनके परिवारों पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।
Exit mobile version