Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़: 4 डॉक्टरों की सेवा समाप्त, सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिला अस्पतालों में लंबे समय से अनुपस्थित 4 डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कई बार पत्र भेजे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह मामला शासन को भेजा गया। अब सरकार ने डॉक्टरों की गैरहाजिरी को त्यागपत्र मानते हुए उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

लंबे समय से गैरहाजिर डॉक्टर

डॉ. डी प्रशांत कुमार और डॉ. वंदना पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग, जबकि डॉ. सौरभ अग्रवाल और डॉ. दीपिका अग्रवाल को सिविल अस्पताल खरसिया में पदस्थ किया गया था। कुछ समय तक काम करने के बाद ये डॉक्टर अस्पताल आना बंद कर दिए।

लंबे समय तक डॉक्टर नहीं होने से मरीज परेशान

ग्रामीण इलाकों में निजी डॉक्टरों की कमी होने के कारण मरीजों को सरकारी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन इन डॉक्टरों की पदस्थापना सिर्फ कागजों में थी, जिससे नई भर्ती में अड़चन आ रही थी।

अब नई नियुक्ति का रास्ता साफ

सरकार द्वारा इन डॉक्टरों की सेवा समाप्त करने के बाद अब रिक्त पदों पर नई नियुक्ति होगी, जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सकेगा। लोईंग और खरसिया अस्पतालों में जल्द ही नए डॉक्टरों की तैनाती होगी।

Exit mobile version