Site icon Channel 009

लाड़ली बहनों की सरकार से बड़ी मांग: पैसे नहीं, सरकारी नौकरी चाहिए

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने खाली पदों को भरने और दूसरी काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे मुंडन कराएंगी।

सरकार हमें नौकरी दे, फ्री में पैसे नहीं चाहिए

प्रदर्शन कर रही महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण और लाड़ली बहनों की बात करती है, लेकिन शिक्षित महिलाओं को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने दो-दो चयन परीक्षाएं और पात्रता परीक्षाएं पास की हैं, फिर भी हमें वेटिंग में रखा गया है। हमें नौकरी चाहिए, न कि मुफ्त में पैसे।”

अब तक वेटिंग लिस्ट क्लियर नहीं हुई

अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार जितनी भर्तियां निकालती है, उतनी ही पूरी भी करे। उन्होंने कहा, “8720 पदों में से केवल 2900 पद भरे गए, लेकिन हमारी वेटिंग लिस्ट अभी तक क्लियर नहीं हुई। स्कूलों में इतने सारे पद खाली हैं, फिर भी हमें नियुक्ति नहीं दी जा रही।”

रोजगार नहीं तो आत्मदाह की अनुमति दे सरकार

एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि वे पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर मुख्यमंत्री हमारी मांगें नहीं मानते, तो हम मुंडन कराएंगे। अगर सरकार हमें रोजगार नहीं दे सकती, तो आत्मदाह की अनुमति दे।”

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द रिक्त पद भरने और वेटिंग लिस्ट क्लियर करने की मांग की है।

Exit mobile version