Site icon Channel 009

बजट सत्र से पहले किरोड़ी लाल मीना पर डोटासरा का बड़ा बयान

जयपुर: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के विधानसभा सत्र से छुट्टी लेने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी के साथ लगातार गलत हो रहा है—पहले दौसा में, फिर एसआई भर्ती में और अब विभागों में। उन्होंने कहा, “अब कब बम फूटता है, देखते हैं। किरोड़ी झुकने वाले नहीं हैं।”

महाकुंभ भगदड़ पर सरकार को घेरा

डोटासरा ने महाकुंभ में मची भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि “महाकुंभ हम सबके लिए गर्व की बात है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। अव्यवस्थाओं के कारण लोगों की जान गई।”

“भाजपा नेता रील बनाने जा रहे हैं”

डोटासरा ने कहा कि “मंत्री और मुख्यमंत्री बार-बार कुंभ में जाकर रील बना रहे हैं, जिससे अव्यवस्था फैल रही है।”

राजेंद्र राठौड़ और किरोड़ी पर टिप्पणी

डोटासरा ने पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि “अभी उन्हें चुप रहना चाहिए, उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे।” वहीं, किरोड़ी लाल मीना को लेकर कहा कि “उन्होंने वसुंधरा को नहीं बख्शा, तो भजनलाल क्या चीज़ हैं!”

Exit mobile version