Site icon Channel 009

राजस्थान: कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन खत्म, अब विधानसभा में मिलेगी एंट्री

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा परिसर में एंट्री की अनुमति मिल गई है। अब वे फिर से विधानसभा में अपनी बात रख सकेंगे।

6 महीने पहले किया गया था निलंबित

पिछले सत्र में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से टीकाराम जूली के साथ मुलाकात की। इस दौरान भाकर का निलंबन खत्म करने पर सहमति बनी।

भाकर को क्यों किया गया था निलंबित?

पिछले सत्र में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधि मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाने का मुद्दा उठाया था। इस पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। इसी दौरान मुकेश भाकर ने स्पीकर वासुदेव देवनानी की ओर उंगली उठा दी थी। इस पर स्पीकर ने उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

अब निलंबन खत्म होने के बाद मुकेश भाकर विधानसभा में दोबारा अपनी आवाज बुलंद कर सकेंगे।

Exit mobile version