Site icon Channel 009

महाकुंभ भगदड़ पर विधायक बालमुकुंदाचार्य का बयान – राजनीति करना गलत

जयपुर: हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई साजिश भी हो सकती है और किसी ने जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया हो।

राजनीति करना महापाप

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि इस घटना पर राजनीति करना गलत है। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि गलत बयान देकर देश का माहौल न बिगाड़ें। उनका कहना है कि 2013 के कुंभ से 100 गुना बेहतर व्यवस्थाएं इस बार की गई हैं।

कुंभ किसी सरकार का कार्यक्रम नहीं

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि महाकुंभ कोई सरकारी आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन परंपरा का सबसे बड़ा पर्व है। इस बार कुंभ की बेहतरीन व्यवस्थाओं की हर कोई तारीफ कर रहा है।

केवल कांग्रेस ही कर रही आलोचना

उन्होंने कहा कि 99 लोग कुंभ की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस बुराई कर रही है। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी का षड्यंत्र भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना दुखद है, लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना सही नहीं।

देश का माहौल न बिगाड़ें

बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस से गलत बयानबाजी से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुंभ महापर्व सभी के लिए शुभ अवसर है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा और संगम का आशीर्वाद सभी को मिल रहा है, इसलिए अनावश्यक विवाद ना करें।

Exit mobile version