Site icon Channel 009

रोहित गोदारा ग्रुप से सरपंच को दो करोड़ की फिरौती की धमकी, पुलिस ने तैनात किया सुरक्षाकर्मी

सीकर: सीकर के जीणमाता क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें रोहित गोदारा ग्रुप के नाम से पलसाना पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष और रैवासा सरपंच राजकुमार सैनी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे वीरेंद्र चारण नामक व्यक्ति ने पहले व्हाट्सएप कॉल किया और फिर वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें सरपंच से दो करोड़ रुपए की मांग की गई।

वॉइस मैसेज में सरपंच को धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई तो रैवासा रोड स्थित पेट्रोल पंप और उनकी एसयूवी को जलाकर खाक कर दिया जाएगा।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और सरपंच की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी को तैनात किया। जीणमाता थानाधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि वॉइस मैसेज में जो आवाज है, वह वीरेंद्र चारण की लग रही है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही कुछ साफ कहा जा सकेगा।

Exit mobile version