Site icon Channel 009

डूंगरपुर में खेत में मचान बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले 8 साइबर ठग गिरफ्तार

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले में चल रहे साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पिंडावल गांव में खेत में मचान बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदातें कर चुके थे और अब तक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। साइबर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि साइबर सेल के कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिंडावल गांव के पास एक खेत में मचान बना कर ठगी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को मचान से नीचे उतार लिया।

पुलिस ने पिंडावल के दलजी पाटीदार, बोडीगामा के डायालाल पाटीदार, कमलेश पाटीदार, परीक्षित पाटीदार, हितेश पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, लोहारिया के राजेश पाटीदार और राहुल डामोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल और 22 फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किए।

आरोपी ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए ठगी करते थे, जिसमें वे एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देकर लड़कियों के फोटो भेजते थे। फिर एक आधी राशि ऑनलाइन जमा करवाकर बकाया राशि के लिए शिकार को एक स्थान पर भेजते और पूरी राशि मिलने के बाद नंबर ब्लॉक कर ठगी का पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर कर देते थे।

Exit mobile version