Site icon Channel 009

गोरखपुर में दो रोडवेज बसों की टक्कर, 1 की मौत, 27 घायल

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में हाईवे पर दो रोडवेज बसों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 27 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक बस श्रद्धालुओं को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में महराजगंज के पिपरा कल्याण निवासी निगम पटेल की मौत हो गई। घायलों को गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से 17 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में नेपाल, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर और संतकबीरनगर के लोग शामिल हैं।

हादसा तब हुआ जब पहली बस (UP53CP3710) गगहा में श्रद्धालुओं को उतार रही थी, तभी दूसरी बस (UP58AT2092) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एसडीएम बांसगांव ने मौके पर पहुंचकर घायलों का इलाज कराया।

घायलों की सूची:

  1. विशाल यादव (नेपाल)
  2. कालिन्दी पटेल (महाराजगंज)
  3. वन्दना पटेल (महाराजगंज)
  4. हीरामति यादव (नेपाल)
  5. अरून कुमार (गोरखपुर)
  6. मीना कुमारी (गोरखपुर)
  7. प्रतीक शुक्ला (चौरीचौरी)
  8. विन्जन यादव (नेपाल)
  9. कृष्णा यादव (नेपाल)
  10. परमिला देवी (नेपाल) …और अन्य।

घटना के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

FacebookTwitterWhatsAppShare
Exit mobile version