

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नशीली दवाओं और अवैध सामान की तस्करी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे नेटवर्क के जरिए तस्करी बढ़ती जा रही है, खासकर ओडिशा से आने वाली ट्रेनों में गांजा, सोने-चांदी और शराब की तस्करी के मामले ज्यादा देखे जा रहे थे।