Site icon Channel 009

CG Election 2025: बिलासपुर में कांग्रेस के दावेदार ने वापस लिया नाम, कोरबा और राजनांदगांव में महापौर के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नामांकन वापसी के आखिरी दिन शुक्रवार को, बिलासपुर में महापौर पद के लिए कांग्रेस के दावेदार त्रिलोक श्रीवास ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने बताया कि यह फैसला कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के अनुरोध पर लिया है, और उन्हें किसी दबाव या प्रलोभन का सामना नहीं करना पड़ा।

त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि उनका प्रमोद नायक से 25 साल से पारिवारिक संबंध है, और उन्होंने खुद उन्हें नामांकन वापस लेने की अपील की थी। त्रिलोक ने दावा किया कि अगर वह चुनाव लड़ते तो वह प्रमोद नायक से बेहतर साबित होते और 50,000 वोट से जीत सकते थे।

वहीं, कोरबा में महापौर पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं। राजनांदगांव में भी महापौर पद के लिए 13 नामांकन हुए थे, जिनमें से दो ने नाम वापस ले लिया है, अब यहां भी 11 प्रत्याशी रह गए हैं। इसके अलावा, पार्षद पद के लिए 176 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Exit mobile version