Site icon Channel 009

विद्यालय परिवार ने गरीब कन्या के विवाह में मदद कर भरा मायरा

बारां। बारां जिले के रानीहेड़ा स्थित राउप्रावि स्टाफ ने मिलकर एक गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी में मायरा भरा। यह महिला मजदूरी करके अपनी तीन बेटियों का पालन-पोषण करती थी, लेकिन हाल ही में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया, जिससे उसकी मजदूरी करना बंद हो गया। ऐसे में वह बेटी की शादी के न्यूनतम रस्में भी पूरी नहीं कर पा रही थी।

प्रधानाध्यापक हरिओम शर्मा ने बताया कि समाजसेवी पंडित बालमुकुंद गौतम ने स्टाफ को इस बारे में जानकारी दी और मदद की अपील की। इसके बाद विद्यालय परिवार ने इस महिला की मदद करने का निर्णय लिया।

अध्यापक शिव प्रकाश मीणा, विनोद कुमार मालव, हेमराज मीणा, अध्यापिका निर्मला नामदेव, पिंकी नागर, भगवती चौरसिया और रसकुंजा नागर ने मिलकर महिला को चुनरी ओढ़ाकर मायरा की रस्म पूरी की। कुल मिलाकर सत्रह हजार रुपये मायरे में डाले गए। यह कदम महिला के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया और उसकी मुश्किलें कुछ आसान हो गईं।

Exit mobile version