Site icon Channel 009

शहडोल में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा, 600-800 रुपए में 15 मिनट में तैयार होता है प्रमाण

शहडोल में आधार केन्द्रों पर हो रहा फर्जीवाड़ा
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आधार अपडेशन और जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा है। ग्रामीण इलाकों के लोग और आदिवासी आधार कार्ड अपडेशन के लिए आधार केन्द्रों पर जाते हैं, जहां केन्द्र संचालक उन्हें मोटी रकम लेकर 15 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र बना कर दे देते हैं। इस प्रक्रिया में सरकारी अस्पतालों की सील और डॉक्टर के हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए जा रहे हैं। पत्रिका की टीम ने इस फर्जीवाड़े को अपने स्टिंग ऑपरेशन में कैद किया है।

15 मिनट में बना दिया जन्म प्रमाण पत्र
पत्रिका की टीम ने गांधी स्टेडियम के पास एक आधार केन्द्र पर स्टिंग ऑपरेशन किया। वहां, एक व्यक्ति उमेश सिंह, जो पुष्पराजगढ़ के खरसोल का रहने वाला था, अपने आधार कार्ड का अपडेट कराने गया था। केन्द्र संचालक ने उससे जन्म प्रमाण पत्र की मांग की और फिर 600 रुपए लेकर महज 15 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर दिया। उमेश को प्रमाण पत्र देने से पहले केन्द्र संचालक ने 600 रुपए नकद ले लिए।

फर्जी सील और हस्ताक्षर का खुलासा
पत्रिका की टीम ने यह भी पाया कि आधार केन्द्र संचालक गोहपारू बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) की फर्जी सील और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर आधार अपडेट कर रहे थे। फार्म पर किए गए फर्जी सील और हस्ताक्षर की दूसरी प्रति हितग्राही को नहीं दी जाती थी और इसके बदले भी पैसे लिए जाते थे। इस तरह से विभिन्न सरकारी अस्पतालों की सील और हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था।

जिम्मेदारों की प्रतिक्रिया

यह फर्जीवाड़ा शहडोल जिले में कई आधार केन्द्रों पर चल रहा है, और इसकी जांच की आवश्यकता है।

Exit mobile version