Site icon Channel 009

बीपीएल राशन कार्ड के लिए जनसुनवाई में गुहार, 114 लोगों ने दिए आवेदन

सिवनी: मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर नवजीवन विजय ने की। इस दौरान 114 लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए

लोगों ने रखी ये समस्याएं

  • राजकुमार यादव (शहीद वार्ड, सिवनी) – नक्शे में बंटवारे की गलती सुधारने की मांग।
  • महासिंह कुसरे (ग्राम बिछुआ, तहसील केवलारी) – बिजली बिल कम करने की अपील।
  • नारायण दास चौधरी (ग्राम ग्रगई रैयत, तहसील छपारा) – रोड सुधार करवाने की मांग।
  • मुकेश वट्टी (ग्राम करकोटी)बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की गुहार।
  • तामसिंह व अन्य (ग्राम कंडीपार)मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की मांग।
  • संजय साहू (गुरुनानक वार्ड, सिवनी)नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने की अपील।
  • पुष्पा धुर्वे (ग्राम करकोटी) – समग्र आईडी बनाने की मांग।
  • संजू उइके (ग्राम कंडीपार)प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार।
  • रामकिशन (ग्राम खरपड़िया, तहसील केवलारी) – भू-स्वामी का पट्टा देने की मांग।
  • किशनलाल (विवेकानंद वार्ड) – वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाने की अपील।
  • गनेशी बाई (झीलपिपरिया) – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता की मांग।
  • सोहनलाल वंशकार (ग्राम झितर्रा, थाना उगली)बीपीएल सर्वे सूची में नाम जोड़ने की गुहार।
  • जानकी चौहान (ग्राम सरेखाकला) – किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग।
  • गणपति बाई (गंगई रैयत, छपारा) – संबल योजना के तहत श्रमिक सहायता राशि स्वीकृत करने की अपील।
  • संतोष डेहरिया (ग्राम गोकलपुर, छपारा)बरगी बांध विस्थापितों को भूमि का पट्टा देने की मांग।
  • कीर्ति बालेश्वर (ग्राम ईंदावाड़ी)बीपीएल राशन कार्ड बनाने की गुहार।
  • कैलाश नारायण शुक्ला (सिवनी) – शासकीय रोड व सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग।

प्रशासन ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन

प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई कर जल्द समाधान किया जाए

Exit mobile version