Site icon Channel 009

सोना-चांदी के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें ताजा कीमतें

सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल

डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमतों के चलते सोना और चांदी के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैंसोना 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है। इसके चलते बाजार में ग्राहकों की खरीदारी रुक गई है

शादी-ब्याह के सीजन में परेशानी

सर्राफा व्यापारी ललित मोहन खंडेलवाल, पवन कुमार बंसल, राजेंद्र कुमार मंगल, अनुराग जैन, विनोद कुमार गर्ग और अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शादी-ब्याह के लिए 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने के जेवर बुक किए गए थे। लेकिन अब सोने के दाम बढ़ने से उन्हें घाटा उठाना पड़ेगा

क्या हो सकते हैं दाम?

व्यापारियों के मुताबिक, अमेरिका की नीतियों की वजह से भी सोना-चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। संभावना है कि सोना 1,00,000 रुपये प्रति तोला और चांदी 1,25,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

बाजार पर असर

कुछ दिन पहले बाजार में हलचल थी और ग्राहक खरीदारी कर रहे थे, लेकिन तेजी से बढ़ते दामों ने ग्राहकों को रोक दिया है। बाहर के व्यापारियों को भी महंगे दाम पर भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे स्थानीय व्यापारियों पर असर पड़ रहा है

Exit mobile version