Site icon Channel 009

PM-Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए जरूरी खबर, अब रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) बंद हो सकती है। सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है। जो किसान इसमें अपना नाम दर्ज नहीं करवाएंगे, उन्हें शासकीय योजनाओं से बाहर कर दिया जाएगा

फार्मर रजिस्ट्री क्यों जरूरी?

अब समर्थन मूल्य पर गेहूं या अन्य फसलों की बिक्री उन्हीं किसानों से होगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है या जिनके पास फार्मर आईडी है। भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी फार्मर आईडी या फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही मिलेगा। जबलपुर जिले में 1.65 लाख किसानों के लक्ष्य में से अब तक सिर्फ 47,341 किसान ही रजिस्ट्री करा पाए हैं

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  1. मोबाइल ऐप से: किसान “फार्मर सहायक” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आधार और मोबाइल नंबर वेरिफाई कर कृषि भूमि व समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  2. पटवारी या सर्वेयर से: अपने गांव में मौजूद पटवारी या सरकारी सर्वेयर की मदद से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  3. एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से: किसान थोड़ा सा शुल्क देकर अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जल्द करें रजिस्ट्रेशन वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ

सरकार ने किसानों से जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं और समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो

Exit mobile version