Site icon Channel 009

बुंदेलखंड में दो हजार तालाब होंगे पुनर्जीवित, पानी की समस्या होगी दूर

मध्यप्रदेश सरकार बुंदेलखंड में 2,000 तालाबों को फिर से जीवित करने का काम करने जा रही है। यह कदम पानी की समस्या को हल करने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

तालाबों को नया जीवन मिलेगा

सरकार जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मदद से सामाजिक संस्थाएं मिलकर पुराने तालाबों को पुनर्जीवित करेंगी, ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।

चंदेल राजाओं द्वारा बनाए गए थे ये तालाब

बुंदेलखंड का इलाका मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सात-सात जिलों में फैला हुआ है9वीं से 16वीं शताब्दी तक चंदेल राजाओं का यहां शासन था। तब भी पानी की समस्या थी, जिससे निपटने के लिए उन्होंने पत्थर और मिट्टी से तालाब और बांध बनाए थे

300 किलोमीटर लंबी जल संरक्षण यात्रा

जल संरक्षण को लेकर 2 फरवरी से “जल सहेलियों” ने एक 18 दिन की यात्रा शुरू की है। यह यात्रा ओरछा के कंचना घाट से छतरपुर के जटाशंकर धाम तक जाएगी। इस दौरान महिलाएं गांव-गांव जाकर जल संरक्षण का संदेश देंगी और लोगों को जल प्रबंधन का महत्व समझाएंगी।

Exit mobile version