तीन छात्राओं को ज्यादा मधुमक्खियों ने काटा था, जिसके चलते उन्हें कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन पर रखा गया, लेकिन जल्द ही उनका स्वास्थ्य सामान्य हो गया।
घटना बुधवार सुबह की है, जब कॉलेज की छात्राएं, एक व्यायाता और स्टॉफ सदस्य सरोदा जलाशय के पास पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान जब वे खाना बना रहे थे, तब अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल लोगों में भारती चंद्रवंशी (35), महेश्वरी साहू (22), निशा मानिकपुरी (22), पूर्णिमा साहू (23), रोशनी साहू (24), गिरधारी लाल (32), खुशमंजली पात्रे (21), बल्लू कुमार (40), रोशनी कौशिक (24), कीर्ति गुप्ता (25), निलांचल (20), निशा बिशहरिया (63), और मिनेश्वरी (25) शामिल हैं।
सिविल सर्जन डॉ. केशव प्रसाद ध्रुव ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है और समय पर इलाज मिलने से सभी जल्दी ठीक हो गए।