Site icon Channel 009

विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी थाने पहुंचे, कहा- मुझे सार्वजनिक गिरफ्तार करें

CG News: बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोमलु हेमला ने बुधवार को पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी देने का आवेदन दिया। उनका कहना था कि अगर उनके खिलाफ नक्सल मामलों में कोई अपराध या साक्ष्य हो, तो उसे सार्वजनिक करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

बीजेपी नेताओं ने इन पर नक्सल सांठगांठ और भयादोहन के आरोप लगाए थे, जिसके बाद विक्रम मंडावी और सोमलु हेमला पुलिस स्टेशन पहुंचे।

धरना प्रदर्शन और चक्का जाम
विधायक विक्रम मंडावी और सोमलु हेमला के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता, जेसीसीजे और सीपीआई के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सोमलु हेमला ने बताया कि 13 दिसंबर को उनके मकान को तोड़ा गया था, जिसके विरोध में बीजेपी नेताओं ने गंगालूर में धरना और चक्का जाम किया था।

साक्ष्य को सार्वजनिक करने की मांग
दोनों नेताओं को पुलिस द्वारा थाने में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिससे नाराज होकर विधायक विक्रम मंडावी ने थाने के बाहर धरना दे दिया। इस कारण आधे घंटे तक थाने का प्रवेश द्वार बंद रहा।

भीड़ बढ़ने के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई, जहां उन्होंने डीएसपी को ज्ञापन देकर साक्ष्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग की। विक्रम मंडावी ने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई अपराध या साक्ष्य हो, तो उसे सार्वजनिक करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

Exit mobile version