Site icon Channel 009

राजस्थान रोडवेज: 12 साल बाद फिर से ग्रामीण रूटों पर दौड़ेंगी मिनी बसें

राजस्थान के बीकानेर जिले में 12 साल बाद फिर से ग्रामीण रूटों पर रोडवेज की मिनी बसें चलाई जाएंगी। ये बसें निजी बस संचालकों की होंगी, लेकिन उनका संचालन और नियंत्रण रोडवेज के पास रहेगा। बसें रोडवेज बस स्टैंड से चलेंगी और महिलाओं व बुजुर्गों को किराए में छूट मिलेगी।

मिनी बसों का संचालन फिर से शुरू

साल 2013 तक रोडवेज ने मिनी बसों का संचालन किया था, लेकिन बाद में नई बसें नहीं खरीदने और पुरानी बसों की संख्या घटने से इन्हें बंद कर दिया गया। अब फिर से बीकानेर में 22 सीटों वाली मिनी बसें चलाने की योजना बनाई गई है। सरकार पूरे प्रदेश में 365 मिनी बसें ठेके पर ले रही है, जिसमें से 10 बसें बीकानेर को मिलेंगी।

ग्रामीणों को मिलेगा किराए में छूट का फायदा

महिलाओं और बुजुर्गों को रोडवेज बसों में किराए में छूट दी जाती है, लेकिन ग्रामीण रूटों पर बसें नहीं चलने से वे इस लाभ से वंचित थे। अब ग्रामीण रूटों पर मिनी बसों का संचालन शुरू होने से वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

रोडवेज का रहेगा नियंत्रण

  • बसें निजी संचालकों की होंगी, लेकिन रोडवेज के नियंत्रण में रहेंगी।
  • रोडवेज बस स्टैंड से ही ये बसें चलेंगी।
  • महिलाओं और बुजुर्गों को रोडवेज की तरह ही किराए में छूट दी जाएगी।
  • रोडवेज प्रशासन निजी बस संचालकों को 15% भुगतान करेगा।

तय किए गए प्रमुख रूट:

  • बीकानेर-जग्गासर: नाल बड़ी, गजनेर, खारी, गंगापुरा, शिवनगर, जग्गासर, खाजूवाला, पूगल
  • बीकानेर-डूंगरगढ़-कातर: श्रीडूंगरगढ़, बाना, रिडी, जाखासर, तेहारदेसर, कातर
  • बीकानेर-बीकमपुर चारणवाला: गजनेर, कोलायत, बज्जू, फूलासर, बीकमपुर
  • बीकानेर-नोखा, कोलायत-सियाणा: नोखा गांव, बीकासर, किशनासर, कोलायत, देसलसर
  • बीकानेर-नगरासर: कोलायत, दियातरा, गिरिराजसर, नगरासर
  • बीकानेर-आऊ: कोलासर, झझू, खींदासर, भोजासर, आऊ
  • बीकानेर-सोढ़वाली-बामनवाली: कालासर, भादवा, डूडीवाली, लूणकरनसर

जल्द शुरू होगा संचालन

रोडवेज की इस योजना से ग्रामीणों को परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्य प्रबंधक इन्द्रा गोदारा के अनुसार, बसों के रूट तय हो चुके हैं और बसें मिलने के बाद जल्द ही इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version