Site icon Channel 009

CGPSC परीक्षा 2025: बलौदाबाजार में 12 केंद्रों पर 9 फरवरी को होगी परीक्षा

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को बलौदाबाजार जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 3595 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर ने की परीक्षा को लेकर बैठक

कलेक्टर दीपक सोनी ने परीक्षा केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों के साथ बैठक कर सभी को निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जाएगा और यदि किसी परीक्षा केंद्र को मदद की जरूरत हो, तो प्रशासन तत्पर रहेगा।

ये हैं प्रमुख परीक्षा केंद्र

बलौदाबाजार जिले में परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

परीक्षा होगी दो पालियों में

CGPSC प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बैठक में नोडल अधिकारी अरुण कुमार सोनकर, सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version