मध्यप्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना एक बार फिर चर्चा में है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले झूठे वादे करके सत्ता में आना और फिर वादों से मुकर जाना सरकार की नीति बन गई है।
महाराष्ट्र सरकार पर जीतू पटवारी का हमला
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहन योजना’ के लाभार्थियों की संख्या दिसंबर 2024 में 2.46 करोड़ से घटकर 2.41 करोड़ रह गई। महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख महिलाओं को अयोग्य बताकर उनकी सहायता राशि बंद कर दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की वही पुरानी चाल, चेहरा और चरित्र है।
कब शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना?
✅ मध्यप्रदेश में 2023 में इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।
✅ योजना के तहत महिलाओं को पहले हर महीने 1000 रुपए मिलते थे, जिसे बाद में 1250 रुपए कर दिया गया।
✅ महाराष्ट्र सरकार ने भी इस योजना को अपनाया और वहां महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की गई।
➡ अब महाराष्ट्र में इस योजना से कुछ महिलाओं को बाहर किए जाने पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है।