Site icon Channel 009

इंदौर में 6 लेन सड़क का निर्माण शुरू, तीन बड़े शहरों को जोड़ेगी नई रोड

मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने के लिए 6 लेन चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा बनाई जा रही है, जिससे इंदौर के बढ़ते ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों की यात्रा आसान बनेगी।

कहां बनेगी यह सड़क?

कौन-कौन से शहर होंगे जुड़े?

क्या होंगे फायदे?

ट्रैफिक में लगेगा कम समय – सुबह-शाम के व्यस्त समय में इंदौर के ट्रैफिक को पार करने में 30 से 45 मिनट बचेंगे
भारी वाहनों का दबाव घटेगा – अभी भारी वाहन एमआर-11 रोड से होकर इंदौर शहर में आते हैं, जिससे ट्रैफिक बढ़ता है। एमआर-12 बनने से यह समस्या दूर होगी।
रियल एस्टेट को मिलेगा बढ़ावा – 6 लेन सड़क के आसपास बसाहट बढ़ेगी, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर में उछाल आएगा
सिंहस्थ 2028 से पहले तैयार होगी सड़क – इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह के अनुसार सिंहस्थ महाकुंभ 2028 से पहले यह सड़क पूरी हो जाएगी

बजट और निर्माण की जानकारी

इस नई सड़क के बनने से इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यातायात में होने वाली परेशानियां कम होंगी।

Exit mobile version