कैसे हुआ हादसा?
खजनी थाना के पास कटघर तिराहे पर सलीम हुसैन की पंक्चर की दुकान है। सोमवार सुबह सलीम एक टायर में हवा भर रहा था, तभी एयर टैंक अचानक फट गया। धमाका इतना तेज था कि सलीम के हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए।
अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद परिजन सलीम को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही खजनी थाने की प्रभारी अर्चना सिंह मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।