डेढ़ लाख रुपए का नुकसान
फसल खराब होने से किसान को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि दवा छिड़कने के बाद फसल सूख गई और अब लागत निकलना भी मुश्किल है।
जांच की मांग
- किसान ने दुकानदार और संबंधित कंपनी को इसकी जानकारी दी।
- कृषि विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत कर जांच कराने की मांग की।
- किसान का कहना है कि जिस खेत में दवा डाली गई थी, केवल वही फसल खराब हुई है, बाकी खेतों की फसल ठीक है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी दवाओं के सैंपल नहीं लेते और न ही जांच कराते। हाल ही में खुरई में भी ऐसा मामला आया था, जहां दवा डालने के बाद चना की फसल खराब हो गई थी।
📢 किसान ने कृषि विभाग से कार्रवाई करने की मांग की है।