Site icon Channel 009

कीटनाशक दवा से मटर की फसल हुई खराब, किसान को भारी नुकसान

बीना: किसान जयंत पाराशर ने मटर की फसल पर पोषक और फंगीसाइड दवा का छिड़काव किया था, जिससे साढ़े तीन एकड़ की फसल पूरी तरह खराब हो गई। उन्होंने इसकी शिकायत उस दुकानदार से की है, जहां से दवा खरीदी थी

डेढ़ लाख रुपए का नुकसान

फसल खराब होने से किसान को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि दवा छिड़कने के बाद फसल सूख गई और अब लागत निकलना भी मुश्किल है

जांच की मांग

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी दवाओं के सैंपल नहीं लेते और न ही जांच कराते। हाल ही में खुरई में भी ऐसा मामला आया था, जहां दवा डालने के बाद चना की फसल खराब हो गई थी

📢 किसान ने कृषि विभाग से कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version