Site icon Channel 009

लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान – खाते में आएंगे 3 हजार रुपए

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी की। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले समय में लाड़ली बहनों के खाते में 3,000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे

लाड़ली बहनों को मिलेगी 3,000 रुपए की सहायता

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अभी लाड़ली बहनों के खाते में 1,250 रुपए जमा किए जा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे इस राशि को 3,000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा

21वीं किस्त जारी, करोड़ों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के जरिए 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1,553 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा:

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी यात्री मध्यप्रदेश में हैं, उनकी पूरी सहायता की जाए

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज में स्नान करना हमारी आस्था का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस को इससे शर्म आती है। उन्होंने कहा, “गंगा मैया सभी को बुलाती हैं, लेकिन इसके लिए भाग्य का होना जरूरी है।”

Exit mobile version