फसलें पूरी तरह सुरक्षित
इस साल तेज सर्दी के बावजूद फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ जगहों पर हल्का पाला पड़ा, लेकिन फसलों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। कुछ दिनों तक शीतलहर चली, लेकिन फसलों पर इसका भी कोई नुकसान नहीं हुआ। मावठ की हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन ओले नहीं गिरने से फसलें सुरक्षित बनी रहीं।
खेतों में लहलहाती फसलें
इन दिनों खेतों में सरसों की फसल पीली चुनरिया ओढ़े खिली हुई नजर आ रही है। गेहूं और चने के पौधों में भी बालियां लहलहा रही हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण किसानों में थोड़ी चिंता थी, लेकिन बाद में ठंड बढ़ने से फसलों के लिए अनुकूल स्थिति बनी रही। किसानों को इस बार अच्छी पैदावार की पूरी उम्मीद है।