Site icon Channel 009

शादियों पर सोने की मार: कीमत 90 हजार के करीब, 1 लाख तक जाने की संभावना

भीलवाड़ा: शादियों के सीजन में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे दुल्हनों के गहनों का वजन कम हो गया है। नवंबर में 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा सोना दिसंबर में कुछ गिरकर 78,600 रुपए हुआ, लेकिन जनवरी से फिर तेजी पकड़ ली। 10 फरवरी को सोना 88,550 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

कम वजन के गहनों की बढ़ी मांग

डॉलर मजबूत, रुपया कमजोर

18 कैरेट सोने की बढ़ी मांग

बजट के अनुसार गहनों की खरीदारी

जल्द ही सोना 1 लाख के पार?

ज्वेलर्स व्यापारी मनीष बहेड़िया का कहना है कि डॉलर मजबूत रहने से सोना-चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। अगर यही हाल रहा तो सोना जल्द ही 1 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है

Exit mobile version