Site icon Channel 009

महाकुंभ से लौट रही बस हादसे का शिकार, 16 श्रद्धालु घायल

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर गन्ने से भरी पंक्चर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में चालक समेत 16 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खिरका सीएचसी अस्पताल भिजवाया।

प्रयागराज से देहरादून जाते समय हुआ हादसा

रविवार रात श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद बस से उत्तराखंड के ऋषिकेश लौट रहे थेसोमवार रात करीब 10:30 बजे, जब बस फतेहगंज पश्चिमी के ठिरिया खेतल गांव के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़ी गन्ने की ट्रॉली से टकरा गई

घायल श्रद्धालुओं की सूची

इस दुर्घटना में घायल होने वालों में शामिल हैं:

हादसे के बाद हाईवे पर जाम

श्रद्धालु नौ फरवरी को स्नान के बाद रात में ही ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने समय रहते यातायात सुचारु किया और घायलों को इलाज के लिए भेजा

Exit mobile version