Site icon Channel 009

CBC जालोर में फर्जी स्क्रीनिंग मामला: ACB सिरोही ने जुटाए दस्तावेज

नियुक्तियों में गड़बड़ी की जांच में जुटी ACB

राजस्थान के जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (CBC) में फर्जी स्क्रीनिंग और अवैध नियुक्तियों के मामले की जांच के लिए ACB सिरोही की टीम जालोर पहुंची। टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किएACB सिरोही के एएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि जांच के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाने का काम किया गया

फर्जी नियुक्तियों और रिश्वतखोरी के आरोप

2021 से 2023 के दौरान, CBC जालोर के तत्कालीन एमडी केके मीणा ने 100 से अधिक कर्मचारियों का नियमितीकरण कर दिया, जबकि इस पर हाईकोर्ट की रोक थी। आरोप है कि इनमें से 80 कर्मचारी अपात्र थे और नियुक्ति के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत ली गई

ACB का छापा और दस्तावेजों की बरामदगी

16 अप्रैल 2024 को ACB की तीन टीमों ने जयपुर में छापा मारा। जांच में सामने आया कि एमडी केके मीणा ने 40 लाख रुपए से अधिक की अवैध वसूली की। ACB ने रामदेव कॉलोनी में सीनियर मैनेजर जसाराम मीणा और उनके बेटे प्रवीण मीणा के ठिकानों पर भी तलाशी ली

रिश्वत की रकम का ट्रांजेक्शन ऐसे हुआ

जांच में सामने आया कि –

  • जसाराम के खाते में 35 बार में 23 लाख रुपए से अधिक जमा हुए।
  • CBC की मुख्य शाखा में 3 बार में 2.60 लाख रुपए ट्रांसफर हुए।
  • प्रवीण मीणा के खाते से 12 बार में 13.79 लाख रुपए अलग-अलग खातों में भेजे गए।

ACB की आगे की कार्रवाई

ACB टीम ने CBC में स्क्रीनिंग से जुड़े सभी दस्तावेज और पत्रावलियां जुटाईं। अब जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

Exit mobile version