

नक्सलियों की कायराना हरकत

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। इस धमाके में CRPF 231 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।
कैसे हुआ हमला?
यह घटना अरनपुर क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान CRPF जवान का पैर IED पर पड़ गया, जिससे धमाका हो गया और वह घायल हो गया। ASP आर.के. बर्मन ने घटना की पुष्टि की है।
4 फरवरी को भी हुआ था हमला
कुछ दिन पहले, 4 फरवरी को भी दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन जवान घायल हुए थे। तब भी सुरक्षाबल नक्सलियों की तलाश में निकले थे, तभी यह हादसा हुआ।
बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए और 2 जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 15 बड़े नक्सली लीडर्स मारे गए।