Site icon Channel 009

CG Board Exam 2025: 12वीं की स्टेट टॉपर महक अग्रवाल के सक्सेस टिप्स

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। पिछले साल 12वीं (कॉमर्स) की स्टेट टॉपर महक अग्रवाल ने 500 में से 487 अंक (97.40%) हासिल किए थे। हमने उनसे सफलता के राज जाने। उनका कहना है कि स्मार्ट स्टडी, हेल्दी डाइट और सही रणनीति से ही अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं।

1. कठिन विषयों की तैयारी कैसे करें?

2. पढ़ने के बाद भी भूल रहे हैं, क्या करें?

3. परीक्षा के समय क्या करें और क्या ना करें?

क्या करें?

क्या न करें?

4. अच्छे नंबर लाने के लिए कैसे पढ़ें?

5. टॉपर बनने के लिए क्या करें?

अगर आप भी महक की इन सक्सेस टिप्स को अपनाते हैं, तो अच्छे अंक लाकर सफलता पा सकते हैं! 🚀📖

Exit mobile version