बीना: सायबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस ने सोमवार को स्कूल, कॉलेज और बैंकों में जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी अनूप यादव ने शासकीय कन्या महाविद्यालय, निर्मल ज्योति स्कूल, केनरा बैंक, स्टेट बैंक और शासकीय कन्या स्कूल में जाकर लोगों को सायबर ठगी के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया।
सायबर ठगों के नए तरीके
- ओटीपी मांगने पर न बताएं – ठग फोन पर खुद को बैंक या किसी संस्था का अधिकारी बताकर ओटीपी पूछते हैं। इसे किसी को भी न बताएं।
- नकली पुलिस बनकर ठगी – ठग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को केस में फंसाने की धमकी देते हैं और उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से आवाज बदलकर ठगी – ठग परिजनों की आवाज की नकल करके फोन पर पैसे मांगते हैं। असली-नकली की पहचान किए बिना पैसे न भेजें।
- फर्जी लिंक पर क्लिक न करें – सोशल मीडिया या ईमेल पर आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इससे ठग आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
सायबर ठगी होने पर क्या करें?
- किसी भी ऑनलाइन ठगी की तुरंत शिकायत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर करें।
- नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर जानकारी दें।
इस अभियान के दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी ताकि वे ठगी का शिकार न हों।