Site icon Channel 009

राजस्थान में एटीएम लूटपाट: लुटेरों का आतंक

दौसा, करौली, जयपुर और नागौर में एटीएम तोड़कर लूट, लाखों की नकदी गायब

राजस्थान के जयपुर, दौसा, करौली और नागौर में बीते कुछ घंटों में एटीएम लूटपाट की घटनाएं हुई हैं। हालांकि एक वारदात को नाकाम कर दिया गया, लेकिन बाकी जगहों पर बदमाशों ने लाखों रुपए लूट लिए

कैसे दी लूट की वारदातों को अंजाम?

  • नागौर में सोमवार रात लुटेरों ने स्कॉर्पियो से एटीएम उखाड़ने की कोशिश की। लेकिन लोगों के जाग जाने से वे एटीएम लेकर भाग नहीं सके।
  • करौली के हिंडौन सिटी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए चोरी कर लिए गए।
  • दौसा के खेड़ला गांव में भी लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे किया और फिर एटीएम काटकर नकदी उड़ाई
  • जयपुर के बस्सी इलाके में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने की कोशिश की गई, लेकिन आग लगने से 5.47 लाख रुपए जलकर राख हो गए

बैंकों ने दर्ज कराई शिकायत

बस्सी में हुई घटना को लेकर बैंक अधिकारी खालिद अहमद ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। बाकी मामलों की भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल लूटी गई कुल नकदी का आंकलन जारी है

Exit mobile version