Site icon Channel 009

JEE Main 2025: जयपुर के आयुष सिंघल ने किया टॉप, जानें उनकी सफलता की रणनीति

आयुष सिंघल ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर जेईई मेन परीक्षा में सफलता पाई। उनकी खास तैयारी की रणनीति जानें।

आयुष सिंघल बने टॉपर

जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया, जिनमें से 5 राजस्थान के हैं। जयपुर के आयुष सिंघल ने टॉप किया है। उन्होंने बताया कि सही रणनीति और कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई।

कौन हैं आयुष सिंघल?

आयुष जयपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता राजीव सिंघल और मां डॉक्टर हैं। माता-पिता चाहते थे कि आयुष डॉक्टर बने, लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग को चुना। उनके माता-पिता ने उनके फैसले में पूरा साथ दिया।

कैसे की तैयारी?

उनकी फोकस्ड स्टडी और सही प्लानिंग ने उन्हें टॉप करने में मदद की।

Exit mobile version