Site icon Channel 009

किडनी की बीमारी से परेशान युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान

रायपुर: तेलीबांधा इलाके में एक युवक ने किडनी की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बीमारी के इलाज में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी राहत नहीं मिलने से उसने यह कदम उठाया।

तेलीबांधा के बेबीलॉन टॉवर से बुधवार को पंडरी निवासी विजय बसोने (30) ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि विजय एक सीए फर्म में अकाउंटेंट था और लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। इलाज में काफी पैसा खर्च हो चुका था, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई।

परिजनों ने बताया कि वह दो दिनों से बेहद परेशान था और खाना भी नहीं खा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विजय की जेब से आयुष्मान कार्ड भी मिला।

बेबीलॉन टॉवर में सुरक्षा की कमी थी, सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर गार्ड तैनात थे। ऊपर जाने वालों पर कोई नजर नहीं रखता, जिससे विजय आसानी से छत तक पहुंच गया। प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने बताया कि आत्महत्या की असली वजह की जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version