क्या हुआ हादसे में?
रामकुमारी (23), प्रेमसिंह (34), श्रीराम (42), शारदा (45) और अनीता अहिरवार अमझरा हनुमान मंदिर और ललितपुर स्थित एक सिद्ध स्थल पर दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय वे बसाहरी टोल नाका पर टोल टैक्स देने के लिए रुके थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक (MP 09 GF 9422) के चालक ने अचानक मोड़ लिया, जिससे ट्रक पलटकर लोडिंग वाहन पर गिर गया।
घटनास्थल पर ही अनीता अहिरवार की मौत
हादसे में अनीता अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई और उनका एक हाथ भी कट गया। बाकी चार लोग वाहन में फंसे रहे। ट्रक चालक मौके से भाग गया।
पुलिस ने किया रेस्क्यू
खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एसडीओपी नितेश पटेल भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जेसीबी की मदद से लोडिंग वाहन को हटाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। शारदा राय की हालत गंभीर होने पर उन्हें सागर रेफर किया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें ट्रक चालक की लापरवाही साफ नजर आई।
पुलिस का बयान
“घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक चालक फरार है, उसकी तलाश जारी है।”
— नितिन पाल, थाना प्रभारी, खिमलासा