पहली दुर्घटना:
शाम 6:30 बजे खिमलासा रोड पर नईबस्ती के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर अमझरा से लौट रहे शुभम बंसल (20) और दूसरी बाइक पर खुरई से खड़ेसरा जा रहे हरीराम चढ़ार (48) सवार थे। इस हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए।
दूसरी दुर्घटना:
रात 8 बजे खिमलासा रेलवे गेट के पास मथुरा प्रसाद और उनकी पत्नी हीरा बाई (ललितपुरा निवासी), जो पथरिया शादी में जा रहे थे, गिट्टी पर फिसलकर गिर गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं।
तीसरी दुर्घटना:
रात 9:30 बजे बाइपास रोड पर रीठौर अस्पताल के पास एक कार चलते ट्रक में पीछे से घुस गई। कार सवार पुष्पेंद्र सिंह (वनखिरिया), शैलेन्द्र सिंह (बम्होरी नवाब) और केशव पटैरिया घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को निकालने में काफी मशक्कत की।